नमक ‘पैकेजिंग' की एक फैक्टरी की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत
मोरबी (गुजरात)। गुजरात के मोरबी जिले में नमक ‘पैकेजिंग' की एक फैक्टरी में बुधवार को दीवार गिरने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री और स्थानीय विधायक बृजेश मेरजा ने कहा कि यह दुखद घटना हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित सागर साल्ट फैक्टरी में हुई। उन्होंने बताया, ''घटना में फैक्टरी के कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई है। मलबे के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।'









.jpg)
Leave A Comment