स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत, 15 घायल
भदोही . उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना इलाके में बुधवार तड़के स्कार्पियो और एक ट्रक के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि स्कार्पियो पर 18 बाराती सवार थे। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की जिले के सुरयावा थाने के पकरी गाँव से एक बारात अमवाखुर्द गाँव गई थी। विवाह के बाद स्कॉर्पियो बारातियों को लेकर लौट रही थी तभी चौरी बाजार के पास सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में स्कार्पियो सवार दो महिलाओं और चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि पंद्रह लोग घायल हो गए,जिन्हें महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से सात लोगों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।









.jpg)
Leave A Comment