केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने रेलवे भर्ती घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण- सी बी आई की टीम रेलवे नौकरी घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सुपुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और परिवार के अन्य सदस्यों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी पटना, गोपालगंज और दिल्ली में की जा रही है। सी बी आई की एक टीम आज राबडी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है। सी बी आई ने लालू प्रसाद के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है जिसमें उन पर रेलवे में नौकरी देने के एवज में भूखंड लेने का आरोप है।









.jpg)
Leave A Comment