दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अपने समय से पांच दिन पहले ही, इस महीने की 27 तारीख को केरल पहुंच सकता है
नई दिल्ली। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अपने समय से पांच दिन पहले ही, इस महीने की 27 तारीख को केरल पहुंच सकता है। आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान असानी के असर के कारण इस बार मानूसन समय से पहले केरल पहुंच रहा है। वर्ष 2009 में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन में मानसून दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों तथा बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है।









.jpg)
Leave A Comment