नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भाजपा जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाएगी
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाएगी। यह अभियान 30 मई से शुरू होगा। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और योजनाओं के संबंध में प्रतिक्रिया लेंगे। राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी लाभार्थियों के घरों में रात्रि विश्राम करेंगे। श्री तावड़े ने कहा कि इस समय तीन बयान जारी किए गए हैं। पहला बयान नरेन्द्र मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर केंद्रित है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।









.jpg)
Leave A Comment