केमिकल भरी ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, जिंदा जले कार में सवार 6 लोग
मोडासा। गुजरात में मोडासा जिले के आलमपुर गांव के पास आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो ट्रक और एक कार के बीच एक्सीडेंट हो गया, जिससे तीनों वाहनों में आग लग गई। घटना में वाहनों में अंदर लोग फंसे रह गए और जिंदा जल गए। मौके पर वाहनों में लगी आग को काफी देर तक बुझाया नहीं जा सका था। घटना मोडासा के आलमपुर के पास की है।
पुलिस के के अनुसार दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर हुई और इनकी चपेट में एक कार भी आ गई। एक ट्रक में कैमिकल भरा था, जिसके चलते तीनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें हालात पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी रही।









.jpg)
Leave A Comment