पूर्व मुख्यमंत्री तकनीकी खराबी के बाद हेलीकॉप्टर से उतरे
अगरतला। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को तकनीकी खराबी आने के बाद शनिवार को हेलीकॉप्टर से उतरना पड़ा। देब किसी सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खोवाई जिले के लिए उड़ान भरने वाले थे, बाद में वह सड़क मार्ग से वहां पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे से एक हेलीकॉप्टर में सवार हुए। जब पायलट ने इंजन चालू किया, तो उन्हें हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी मिली और उन्होंने देब से हेलीकॉप्टर से उतरने का अनुरोध किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाद में ट्रायल रन किया गया।
उन्होंने कहा "हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका इसलिए उसे खड़ा कर दिया गया। विमानन क्षेत्र में इस तरह की तकनीकी खराबी आम है।"

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment