सेवानिवृत्त तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत
कौशांबी (उत्तर प्रदेश),। जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रयागराज जनपद निवासी संतोष सोनकर (63) सेवानिवृत्त तहसीलदार थे। सिंह के मुताबिक संतोष शनिवार दोपहर प्रयागराज से जिले की सिराथू तहसील के शहजादपुर गांव स्कूटी द्वारा जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सकाढ़ा गांव के पास गति अवरोधक पर स्कूटी अनियंत्रित हो जाने के कारण संतोष सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंह ने बताया कि इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment