टीटागढ़ वैगन्स को भारतीय रेलवे से 7,800 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
नयी दिल्ली। टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसे 24,177 वैगन की आपूर्ति के लिए भारतीय रेलवे से 7,800 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि इस आर्डर को 39 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है। कंपनी ने कहा, ‘‘टीटागढ़ वैगन्स को भारतीय रेलवे से 24,177 वैगन के निर्माण और आपूर्ति के आर्डर के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। इस आर्डर का मूल्य 7,838 करोड़ रुपये है।'' टीटागढ़ वैगन्स के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने कहा कि इस ऑर्डर से न केवल कंपनी की आय बढ़ेगी तथा उसके वित्तीय प्रदर्शन को बढ़ावा मिलेगा।









.jpg)
Leave A Comment