सरकार का इस सीजन में एक करोड टन चीनी के निर्यात की अनुमति देने का फैसला
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने चीनी की घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चीनी के निर्यात की सीमा तय करने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली में मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि इस मौसम में भारत से निर्यात रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया है और अक्टूबर-नवम्बर में त्योहार के मौसम में चीनी की खपत में वृद्धि के मद्देनजर इसकी घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने का अब समय आ गया है। खाद्य सचिव ने कहा कि चीनी के निर्यात की सीमा तय करने का फैसला चीनी की वैश्विक मांग बढ़ने की आशंका के मद्देनजर लिया गया है। श्री पांडेय ने कहा कि इस सीमा को प्रतिबंध के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इससे पहले, केन्द्र ने एक करोड़ मीट्रिक टन तक चीनी के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया। विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्यात की यह सीमा इस वर्ष पहली जून से 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।(REPRESENTATIONAL IMAGE)









.jpg)
Leave A Comment