देश में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने देश में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण तापमान में कमी आई है। उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे है। अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के कुछ हिस्सों, बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है।
उत्तरी गुजरात तट पर तेज हवाएं चलने की संभावना के साथ, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मछुआरों को सलाह दी कि वह शुक्रवार से तीन दिनों तक अरब सागर में न जाएं।आईएमडी ने एक बयान में कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण गुजरात तट पर मछुआरों के लिए ऐसी कोई चेतावनी नहीं है।बयान में कहा गया है ‘‘ 27 से 29 मई, 2022 तक 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 27 से 29 मई, 2022 तक मछुआरों को उत्तर गुजरात तट पर समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है। ’’कच्छ, जामनगर, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में अरब सागर के तट पर काम करने वाले मछुआरों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ।आईएमडी ने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट जिले के राजकोट तालुका में मंगलवार को छह मिमी बेमौसम बारिश हुई, लेकिन अगले चार-पांच दिनों में इस क्षेत्र के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने दक्षिण गुजरात के जिलों के कुछ हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।









.jpg)
Leave A Comment