गंगोत्री जा रहा वाहन खाई में गिरा, छह की मौत
नयी टिहरी (उत्तराखंड) । टिहरी जिले में बुधवार को एक एसयूवी के खाई में गिर जाने और उसमें आग लगने से पश्चिम बंगाल के पांच लोगों समेत छह की मौत हो गयी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर कोटिगढ़ के पास उस समय हुआ जब हरिद्वार से केदारताल-गंगोत्री जा रहा वाहन खाई में गिर गया। वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया और आग की लपटों में घिर गया, जिसमें ड्राइवर सहित वाहन के सभी छह लोग झुलस गए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना का शिकार हुए बोलेरो वाहन पर उत्तराखंड का नंबर था लेकिन उसमें यात्रा करने वाले लोग पश्चिम बंगाल के थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। मृतकों की पहचान मदन मोहन भुइयां, उनकी पत्नी झुमरू भुइयां, उनके बेटे नीलेश भुइयां, प्रदीप दास, देवमाल्या देव और ड्राइवर आशीष के रूप में हुई है।









.jpg)
Leave A Comment