मंत्रियों ने सामाजिक न्याय भेरी बस यात्रा शुरू की
श्रीकाकुलम . आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान सामाजिक न्याय के लिए उठाये गये कदमों को प्रदर्शित करने के वास्ते उनके मंत्रिमंडल में शामिल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदायों के मंत्रियों ने बृहस्पतिवार को यहां से ‘सामाजिक न्याय भेरी' बस यात्रा शुरू की। अगले चार दिनों में बस राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरेगी। इसे सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस द्वारा इन समुदायों के बीच अपना आधार मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यहां इस बस यात्रा की शुरुआत की मौके पर मंत्रियों ने दावा किया, ‘‘स्वतंत्र भारत के इतिहास में, वाईएसआरसी सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़ा वर्ग (बीसी) और अल्पसंख्यकों को ग्रामीण स्थानीय निकायों से लेकर राज्य मंत्रिमंडल तक सभी पदों पर 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी। इस तरह का सामाजिक न्याय और इन समुदायों का सशक्तिकरण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है।'' उन्होंने बताया कि 25 कैबिनेट मंत्रियों में से 17 समाज के इन वर्गों से हैं। बस यात्रा का समापन 29 मई को अनंतपुरम में होगा और इस मौके पर एक जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा।









.jpg)
Leave A Comment