सुवाली समुद्र तट पर तीन युवक डूबे, एक अन्य लापता
सूरत . गुजरात के सूरत शहर में अरब सागर के सुवाली समुद्र तट पर तीन युवक डूब गए और एक अन्य लापता है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हजीरा पुलिस थाने के निरीक्षक जेबी बुबाडिया ने कहा कि शहर में आजादनगर झुग्गी बस्ती इलाके के पांच युवक समुद्र में तैरने गए थे, जिनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि 24 घंटे से अधिक समय से लापता एक अन्य की तलाश की जा रही है। यह घटना रविवार शाम को हुई थी। बुबाडिया ने कहा, ‘‘समुद्र तट पर रविवार शाम 22-23 आयु के पांच युवक तैरने गए थे, जिसके बाद वे डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने उनमें से एक को बचा लिया और एक शव बीती रात बरामद किया गया। बचाव अभियान बीती रात रोक दिया गया और सोमवार सुबह फिर शुरू किया गया। दो शव बरामद किए गये हैं जबकि एक युवक अब भी लापता है।'' उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मियों की मदद से तलाश अभियान जारी है।









.jpg)
Leave A Comment