महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 711, गुजरात में 45 और तमिलनाडु में 98 नए मामले दर्ज
मुंबई/तमिलनाडु/अहमदाबाद। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। गुजरात में कोविड-19 के 45 मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई। तमिलनाडु में कोविड-19 के 98 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें अमेरिका और केरल से लौटे दो लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 711 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,87,086 हो गई। पिछले दिन एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,860 हो गई। महाराष्ट्र में इस समय 3,475 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में पिछले दिन 366 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक कुल 77,35,751 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,25,202 हो गई, जबकि पिछले दिन किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 10,944 पर स्थिर रही। राज्य में पिछले दिन 36 मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिससे कुल महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 12,14,033 तक पहुंच गई। राज्य में इस समय कोविड-19 के 225 उपचाराधीन मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में 98 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,55,474 हो गई। हालांकि, मृतकों की संख्या 38,025 पर स्थिर रही। पिछले चौबीस घंटे में 49 मरीजों ने संक्रमण को मात दी जिससे राज्य में महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 34,16,907 हो गई। राज्य में इस समय कोविड-19 के 542 उपचाराधीन मरीज हैं।









.jpg)
Leave A Comment