कैदियों को भागने में मदद करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सहित छह लोग गिरफ्तार
गुरुग्राम(हरियाणा)। इलाज के लिए ले जाते समय दो कैदियों को भागने में कथित तौर पर मदद करने को लेकर तीन पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को यहां गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अन्य तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश निवासी अभिजीत और हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी राकेश को इलाज के लिए पुलिस के एक वाहन में दिल्ली ले जाया गया था, तभी वे सुभाष चौक के पास फरार हो गये। सहायक पुलिस आयुक्त प्रीत पाल सिंह सांगवान ने बताया, ‘‘प्राथमिकी जांच में खुलासा हुआ कि तीनों पुलिसकर्मियों की ओर से लापरवाही हुई है।









.jpg)
Leave A Comment