केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र से कोविड नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा
नई दिल्ली। केंद्र ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकारों से कहा है कि वे कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपायों को लागू करें और निगरानी जारी रखें। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने साप्ताहिक कोविड -19 मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए इन पांच राज्यों को पत्र लिखा है। पत्र में, श्री भूषण ने राज्यों से स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। श्री भूषण ने बताया कि पिछले तीन माह में भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में निरंतर गिरावट दर्ज की गई, लेकिन पिछले एक सप्ताह से मामलों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि 27 मई को समाप्त सप्ताह में 15 हजार 708 मामले सामने आए, जो इस माह की तीन तारीख तक बढकर 21 हजार 55 हो गए।









.jpg)
Leave A Comment