केन्द्र ने केदारनाथ, अमरनाथ और रथ यात्रा के दौरान स्वच्छता के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए
नई दिल्ली। केंद्र ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा सरकार से केदारनाथ यात्रा, आगामी अमरनाथ यात्रा तथा रथ यात्रा के दौरान स्वच्छता का उच्चस्तर सुनिश्चित करने के लिए कहा है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव मनोज जोशी ने उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा के मुख्य सचिवों को इस सम्बन्ध में पत्र लिखे हैं। इन राज्यों में तैयारियों का जायजा लेने और स्वच्छता तथा कचरा प्रबंधन में सुधार के लिए मंत्रालय की ओर से विशेष कार्यबलों को तैनात किया जा रहा है।









.jpg)
Leave A Comment