स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- सरकार देश को 2025 तक टी बी मुक्त करने के लिए वचनबद्ध
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार 2025 तक देश को तपेदिक मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तपेदिक रोगियों के बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक सहयोग पर एक अभियान शुरू किया जाएगा।शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मांडविया ने कहा कि देश भर में तपेदिक के 20 से 25 लाख रोगी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तपेदिक के उन्मूलन के लिए लगातार काम कर रही है लेकिन देश को तपेदिक मुक्त बनाने के लिए समाज के सहयोग की जरूरत है। श्री मांडविया ने कहा कि कोविड के कारण रुके हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन दोबारा शुरू करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा।









.jpg)
Leave A Comment