तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत, एक घायल
मेरठ. मेरठ शहर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नजदीक शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पल्लवपुरम थानाध्यक्ष अवनीश कुमार अस्टवाल ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पल्हैड़ा फ्लाईओवर के नजदीक ट्रक का टायर फटने के बाद सड़क किनारे तीनों दोस्त और ट्रक चालक टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। अस्टवाल के अनुसार हादसे में मारे गये युवकों के नाम सोनू (32), जय प्रकाश (40) और मनोज (31) है। इनमें जय प्रकाश गाजियाबाद का निवासी था, जबकि सोनू और मनोज दिल्ली के निवासी थे। हादसे में दिल्ली निवासी अमित घायल है। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के लोनी इलाके में रामपार्क खानपुर मोड़ निवासी जयप्रकाश के घर पर माता का जागरण था। माता की मूर्ति हरिद्वार मेंi विसर्जित करने के लिए जयप्रकाश अपने दोस्त सोनू और मनोज के साथ ट्रक में सवार होकर बृहस्पतिवार रात को निकला था।









.jpg)
Leave A Comment