अब हम इतिहास को भारत के दृष्टिकोण से देख रहे हैं: आरएसएस प्रमुख
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखी और कहा कि ''अब हम इतिहास को भारत के दृष्टिकोण से देख रहे हैं।'' उन्होंने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत इस फिल्म को ''विश्व स्तरीय'' बताया। आरएसएस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ फिल्म देखने के बाद भागवत ने कहा, ''यह तथ्य-आधारित फिल्म है और यह सही संदेश देती है, जिसकी आज देश को आवश्यकता है। हम दूसरों के द्वारा लिखे गए अपने इतिहास को पढ़ते थे। अब हम इतिहास को भारत के नजरिए से देख रहे हैं।'' फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी संघ से जुड़े संस्कार भारती के साथ मिलकर काम करते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड ने पहले ही इस फिल्म को कर-मुक्त घोषित कर दिया है।









.jpg)
Leave A Comment