संभागीय आयुक्त ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में तैनाती की समीक्षा की
श्रीनगर | कश्मीर के संभागीय आयुक्त पांडुरंग के पोले ने शनिवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की सुरक्षित इलाकों में तैनाती देने की प्रक्रिया की समीक्षा की। यह प्रक्रिया घाटी में धार्मिक अल्पसंख्यकों की आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्या के मद्देनजर की जा रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी दी । प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी ने घाटी में विभिन्न विभागों में कार्यरत प्रवासी और जम्मू क्षेत्र के कर्मचारियों और प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी कर रहे लोगों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया, ‘‘पोले ने उपायुक्तों और सभी प्रशासनिक विभागों के संभागीय प्रमुखों की बैठक हाल के हमलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी प्राप्त कर्मचारियों, प्रवासी और जम्मू क्षेत्र के कर्मचारियों की सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान अधिकारियों ने पोले को इस कार्य में हुई प्रगति की जानकारी दी।









.jpg)
Leave A Comment