परिवार के आत्महत्या के संदिग्ध मामले में पांच लोगों की मौत
समस्तीपुर (बिहार). जिले में रविवार को एक मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्य.. एक अधेड़ व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसकी मां और उसके दो बेटे घर में छत में लगे फंदों से लटके हुए मिले। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आत्महत्या की यह घटना डलसिंह सराय उपसंभाग के विद्यापीठ थाना क्षेत्र की है। उपसंभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश पांडेय ने कहा कि मनोज झा (50) ऑटो चलाता था और खैनी (कच्चा तंबाकू) बेचता था। पड़ोसियों का दावा है कि झा ने कई लोगों से उधार लिया हुआ था और घर में आमदनी और कर्ज को लेकर बहुत तनाव था। गांव के लोगों ने सुबह जब मकान का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ और दरवाजा खोलने पर उन्होंने झा, उसके बेटों शिवम (7), सत्यम (10), पत्नी सुन्दरमणी (38) और मां सीता देवी (67) को फांसी से लटका देखा और पुलिस को सूचित किया। पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









.jpg)
Leave A Comment