बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, 24 घायल: पुलिस
काठमांडू . नेपाल के रूपनदेही जिले में रविवार को एक बस के पुल से गिर जाने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना रूपनदेही के भैरहवा-परासी मार्ग खंड पर उस समय हुई, जब बस रोहिणी नदी पर बने पुल से गिर गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' रोहिणी नदी पर बने पुल से बस के गिरने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक महिला और आठ पुरुष हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''दुर्घटना में 24 लोग घायल हो गए।'' घायल यात्रियों का भैरहवा स्थित मेडिकल कॉलेज, भीम अस्पताल और सिद्धार्थ सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।









.jpg)
Leave A Comment