युवक ने पत्नी और दो बेटियों की पत्थर मारकर हत्या की!!
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की कथित रूप से पत्थर से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस थाना के अधिकारी पवन सिंह ने सोमवार को बताया कि उपलीसुबरी गांव निवासी आरोपी पोपट लाल (35) ने रविवार देर रात अपनी पत्नी काली देवी (30), पुत्री सुमित्रा (3), बानी (2) पर भारी पत्थर से हमला करके हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच आये दिन मामूली बात को लेकर विवाद होता था। पुलिस के मुताबिक रविवार को मामूली विवाद के बाद आरोपी ने पत्थर से पत्नी और दो बेटियों की हत्या का दी। सिंह ने कहा कि घटना के समय घर में मौजूद आठ वर्षीय बेटे ने घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले अपने नाना को दी। उन्होंने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इस संबंध में मृतका के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी पोपट लाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।









.jpg)
Leave A Comment