आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2022-23 के खरीफ मौसम के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज खरीफ फसल सीजन 2022-23 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत दरें उत्पादन के अखिल भारतीय औसत लागत से कम से कम डेढ़ गुना बढ़ायी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 523 रुपये, मूंग का 480 रुपये और सूरजमुखी के बीज का मूल्य 385 रुपये, तूर, उड़द और मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 रुपये, मध्यम रेशे की कपास 354 रुपये तथा लम्बे रेशे की कपास 355 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। श्री ठाकुर ने बताया कि इससे निवेश और उत्पादन में वृद्धि होगी तथा किसानों को लाभ होगा। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इनकी कीमतों में वृद्धि से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और आयात पर निर्भरता भी कम होगी।









.jpg)
Leave A Comment