मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 9 जून को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करेंगे
नई दिल्ली। असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 9 जून को अपने मंत्रिपरिषद में दो नए चेहरों को शामिल करेंगे। पहली बार भाजपा विधायक बनी नंदिता गरलोसा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ला बरुआ को मंत्री परिषद में जगह दी गई है। नंदिता गरलोसा, हाफलोंग और श्री बरुआ नलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर तीन बजे होगा। दो नए मंत्रियों के शामिल होने से मंत्रियों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी। कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किए जाने की संभावना है। श्री सरमा के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में अपना पहला वर्ष पूरा किया है।









.jpg)
Leave A Comment