तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत
कोटा (राजस्थान) । बूंदी जिले के एक गांव के तालाब में शनिवार को नहाते समय तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, एक अन्य लड़का जो तीनों के साथ नहाने गया था वह तालाब के किनारे तक तैरने में कामयाब रहा, उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में सूचित किया। चारों लड़के रिश्तेदार थे। उन्होंने कहा, यह घटना बूंदी जिले के सलावतिया गांव में हुई जहां लड़कों के परिवार मुंडन समारोह के लिए एकत्र हुआ था। मृतकों की पहचान कौशल गुर्जर (14), कुलदीप गुर्जर (13), दिलखुश गुर्जर (13) के रूप में हुई है। ये सभी पड़ोसी गांव पनिदल के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, लड़के दोपहर करीब डेढ़ बजे तालाब में नहाने गए थे, जब उनके परिजन अनुष्ठान की तैयारी कर रहे थे। हिंडोली के पुलिस उप-अधीक्षक और अंचल अधिकारी, सज्जन सिंह ने कहा कि नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और उनमें से तीन डूब गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें हिंडोली के एक अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने तीनों लड़कों को मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, राज्य के खेल मंत्री और हिंडोली-नैनवा विधायक अशोक चंदना ने ट्विटर पर परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। (प्रतीकात्मक फोटो)

.jpg)







.jpg)
Leave A Comment