बड़े व्यापारी समेत 4 की मौत, कार-ट्रक की टक्कर से मरने वालों में पत्नी भी, 3 घायल
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिला के बड़े व्यापारी किशन खरबंदा समेत 4 लोगों की रविवार को हादसे में मौत हो गई। हादसा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिला के सरहिंद में हुआ, जिसमें जेबी टेलर के मालिक किशन खरबंदा, उनकी पत्नी रेणू खरबंदा समेत 4 की जान चली गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। घायलों को घायलों को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल श्याम धमीजा के मुताबिक वह, किशन खरबंदा और विश्वेशर ग्रोवर दोस्त हैं। गत दिवस वह आनंदपुर साहिब, अमृतसर सहित दूसरे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पत्नियों सहित गए थे। रविवार सुबह अमृतसर में माथा टेकने के बाद घर लौट रहे थे कि जीटी रोड पर सरहिंद के नजदीक पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर कार सड़क के बीचोंबीच पलट गई, जिसमें नीलम धमीजा (60) और विश्वेशर ग्रोवर (64) दोनों निवासी दिल्ली, किशन खरबंदा (60) और पत्नी रेणू (55) निवासी रेवाड़ी हरियाणा की मौत हो गई। घायलों में कार चालक हिम्मत शर्मा निवासी रेवाड़ी, वीना ग्रोवर पत्नी विश्वेशर तथा श्याम धमीजा शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद ट्रक आरोपी चालक फरार है।









.jpg)
Leave A Comment