विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला...!
आरा। बिहार के भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में रविवार की देर शाम पंखे के कुंडी से लटका हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को पंखे के कुंडी से नीचे उतारा। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया कि मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी मुकेश पंडित की 26 वर्षीया पत्नी रूबी देवी है।
धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार ने बताया कि मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत फांसी लगने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।









.jpg)
Leave A Comment