बंद मकान के तोड़े गए ताले, 50 हजार नकदी और लाखों के जेवरात चोरी
पलवल। हरियाणा के जिला पलवल के राम नगर स्थित एक मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 50 हजार नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर मौके पर पहुंची कैंप थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही मकान स्वामी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रामनगर निवासी नितिन कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर बाहर गया था। 12 जून को पीडि़त जब अपने घर पहुंचा तो देखा की घर के ताले टूटे हैं। घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों व अलमारी के भी ताले टूटे हुए थे और घर का सामान फैला था। अलमारी से 50 हजार रुपए नगद, सोने की अंगूठी, झुमकी, नाक की लौंग व गले की चेन गायब थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा।









.jpg)
Leave A Comment