बगीचे की रखवाली करने गई महिला की गला काटकर हत्या
शाहजहांपुर . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपनी सास के साथ बगीचे की रखवाली करने गई बहू की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) अखंड प्रताप सिंह ने रविवार को बताया कि थाना काट अंतर्गत नबीपुर गांव के बाहर ओमवती (40) ने बगीचा लगाया था जिसकी देखभाल ओमवती तथा उसकी सास करती थी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात में ओमवती और उसकी सास अलग-अलग चारपाई पर बगीचे में ही लेटी थीं। उन्होंने बताया कि रात में सास की आंख खुल गई और उसने ओमवती को चारपाई पर नहीं देखा तो पास में ही तलाश किया तब बगीचे में ही बनाई गई झोपड़ी में ओमवती का शव पड़ा मिला। पुलिस ने ओमवती के बेटे संजय की ओर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।









.jpg)
Leave A Comment