सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
फतेहगढ़ साहिब (पंजाब). फतेहगढ़ साहिब में रविवार को एक ट्रक और कार की टक्कर हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो दिल्ली के रहने वाले थे और दो अन्य हरियाणा के रेवाड़ी के निवासी थे। हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने संवाददाताओं को बताया कि वे अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से अपने घर जा रहे थे, तभी सरहिंद जीटी रोड पर एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। सरहिंद के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नजर सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है .









.jpg)
Leave A Comment