ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक की मौत
जयपुर. राजस्थान के नागौर जिले में बिजली के ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराने के बाद कार में आग लग गई जिसमें झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे लेकिन तीनों कार से बाहर निकलने में सफल रहे लेकिन सुरेश कार में फंस गया और उसमें झुलसने उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुचामन क्षेत्र के हीरानी गांव में कार की टक्कर से ट्रांसफारमर कार पर गिर गया जिससे कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि वहां काम करने वाली एक महिला ने कार की खिड़की को लकड़ी के डंडे से तोड़ दिया जिससे तीनों व्यक्ति कार की खिड़की से बाहर निकल सके।









.jpg)
Leave A Comment