केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत इस साल 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए : पटेल
जम्मू. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने आठ वर्षों में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं जिनमें संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करना और तीन तलाक को समाप्त करना आदि शामिल हैं। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि वक्त की मांग है कि मीडिया के जरिए सूचना अभियान शुरू किया जाए ताकि लोग सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल जल जीवन मिशन के तहत 3.8 करोड़ घरों में नल से पानी मुहैया कराने के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल के आवंटित बजट से तीन गुना अधिक राशि खर्च कर सकते हैं। पटेल ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए कैलेंडर के अनुसार जम्मू-कश्मीर भी 2024 में हर घर जल के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने उधमपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 समाप्त करने, जीएसटी लागू करने, तीन तलाक को खत्म करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को मान्यता देने जैसी कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं।" मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया जो महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना है।









.jpg)
Leave A Comment