गंगा नहाने गए दो युवक नदी में डूबे
मेरठ (उप्र). मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मखदुमपुर गंगा घाट पर दो युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गए। सोमवार रात तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। हस्तिनापुर थाना के प्रभारी कुंवरपाल सिंह के अनुसार, सोमवार पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के मखदुमपुर गंगा घाट पर परिवार के साथ स्नान करने के लिए पहुंचे दो युवक स्नान करते वक्त गंगा में डूब गए। युवकों की पहचान फलावदा थाना क्षेत्र के गांव मेडू निवासी अमित (23) तथा थाना इंचौली के चिंदोड़ी निवासी शिवम चौधरी (23) के रूप में हुई है। दोनों युवकों के गंगा में डूबने से गंगा किनारे खड़े लोगों में कोहराम मच गया। वहीं, आनन-फानन में पुलिस दर्जनों गोताखोरों को लेकर गंगा किनारे पहुंची और नदी में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू कराई। कई घंटों के बाद भी युवकों का कोई पता नहीं लग सका।









.jpg)
Leave A Comment