कार-टैंकर में भिड़ंत, चार की मौत
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार और टैंकर के बीच टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि बलिया जिला के ग्राम वरोवा निवासी डॉ. डीके वर्मा अपनी पत्नी सीमा (35), पुत्र अभिज्ञान (10), श्याम नारायण (40), जय (14) और सुप्रिया (21) के साथ कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जय व श्यामनारायण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अम्बडेकर नगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य - सुप्रिया (21) और अभिज्ञान (10) - ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष दोस्तपुर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि वर्मा और उनकी पत्नी सीमा का इलाज चल रहा है।









.jpg)
Leave A Comment