पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी के वांछित के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया
जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने क्रिकेटके मैचों पर कथित रूप से सट्टा लगाने के एक वांछित आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इस आरोपी सट्टेबाज के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आरोपी सतीश सोनपाल (36) छह एक्सचेंजों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट चला रहा था जहां खेल शुरु होने से पहले फर्जी फर्मो के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाता था और संग्रह एजेंटों को नकद पारिश्रमिक दिया जाता था। एसपी ने बताया, ‘‘जबलपुर पुलिस के अनुरोध पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आरोपी सतीश सोनपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। उसके नाम पर लॉर्डगंज, कोतवाली और मदन महल पुलिस थानों में धोखाधड़ी, सट्टेबाजी, आपराधिक साजिश के कई मामले दर्ज हैं।'' अंतरराष्ट्रीय सीमाओं, हवाई अड्डों, समुद्री क्षेत्रों, बंदरगाहों आदि पर वांछित व्यक्तियों को पकड़ने के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया जाता है।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment