घर से ससुराल गए युवक का पटरी के बीच मिला शव, पत्नी और बेटे के साथ आया था सिरौला...
सीधी। कटनी-चोपन रेलवे लाइन पर रविवार को जोबा और मड़वास रेलवे स्टेशन के बीच संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली। यह लाश सेहरा नदी पुल के पास दोनों पटरी के बीच में मिली। इसकी जानकारी आसपास के गांव में दी गई। ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लाश की शिनाख्त हो सकी।
पुलिस ने बताया कि मृतक लक्ष्मण पिता रामचरण बैगा (23) निवासी ग्राम पिटुरी (चकडौर) अहिरानटोला पुलिस चौकी खड्डी शुक्रवार को पत्नी मोनू और एक वर्षीय बेटे के साथ अपने ससुराल ग्राम पंचायत सिरौला आया था। मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि रात के 2 बजे तक युवक घर में ही था। पता नहीं कब गांव के करीब से गुजरी रेलवे लाइन पर पहुंच गया। रेलवे कर्मचारियों ने गांव में एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी होने की सूचना दी तो हम घटना स्थल में पहुंचे। युवक का शव दोनों पटरी के बीच में पड़ा हुआ था। जिसे उठाकर ट्रैक के किनारे रखा गया और मृतक के परिजनों सहित थाना मझौली में घटना की सूचना दी। सूचना के बाद लक्ष्मण के परिजनों सहित मझौली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पंचनामा की कार्रवाई की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। मर्ग कायम कर घटना की विवेचना मझौली पुलिस कर रही है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment