परिवार सोता रहा, नकद और लाखों रुपए के गहने चोरी...! सुबह उठे तो होश उड़ गए
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के सदर थानांतर्गत भोमाणियों की ढाणी गांव बालेरा निवासी भैरूसिह पुत्र खुमाणसिंह के घर रात को कमरे व अलमारी के ताले तोड़कर चारों ने सोने-चांदी के आभूषण व कैश रुपए चुरा कर ले गए। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दे दी है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए। रात को चोरों ने घर के पीछे के गेट से अंदर घुसे और कमरे का ताला तोड़ा। अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से 3 तोला सोने के आभूषण व 80 तोला चांदी के आभूषण और लोहे की पेटी में रखे 10 हजार रुपए केस रुपए भी चुरा लिए। सुबह जब परिवार के लोग नींद से उठे कमरे का ताला टूटा देखकर होश उड़ गए। आसपास के लोगों व रिश्तेदार को बुलाया। चोरों के पैरों के निशान को तगारी से ढंक दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। सदर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। वहीं परिजनों ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी है। सदर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली है। वहीं पदचिह्न के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment