कार और ट्रक की भिड़ंत...कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत
सीकर। सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बाटडानाउ में नेशनल हाईवे संख्या 65 पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक और कार की आमने - सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल चारों के शवों को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जाएंगे।
लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना के एएसआई बाबू खान ने बताया कि स्विफ्ट गाड़ी हिसार से सालासर की तरफ से आ रही थी। घटना में कार सवार कर्मवीर (35) पुत्र रणवीर, रेणु (32) पत्नी कर्मवीर, कार्तिक (5) पुत्र रामवीर और प्राची (2) पुत्र कर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई। चारों हिसार के आजाद नगर के रहने वाले हैं। चारों के शवों को सालासर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। जिनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है। वही रास्ते से दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवा दिया गया है। इस हादसे में मृत कर्मवीर और रेणु दोनों पति - पत्नी है। प्राची इनकी बेटी है। कार्तिक कर्मवीर का भतीजा है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment