बम-पटाखे फोड़ने से एक किशोरी की मौत
मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार को टिफिन बाक्स उल्टा रखकर उसमें बम-पटाखे फोड़ने पर स्टील के टुकड़े शरीर में धंसने से 19 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भाऊगढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि यह घटना बुधवार को करजू गांव की है जब उक्त किशोरी अपने घर के बाहर पटाखे फोड़ रही थी। राठौर के अनुसार उसने सुतली बम पर उल्टा टिफिन बॉक्स रखकर उसे फोड़ दिया, जिसके बाद बॉक्स के टुकड़े होकर उसके पेट सहित शरीर में घुस गए। उन्होंने बताया कि लड़की को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


.jpg)







Leave A Comment