सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, पांच घायल..... बच्चे का मुंडन कराने के लिए विंध्याचल जा रहे थे
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार हंडिया थाना क्षेत्र में गुरुवार हाइवे पर हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी (हंडिया) सुधीर कुमार ने बताया कि सोरांव से टवेरा गाड़ी में सवार होकर ये लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए विंध्याचल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब पौने छह बजे इनकी गाड़ी एक पोल से टकराकर पलट गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुमार के मुताबिक, इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक शिशु शामिल हैं, जिनकी पहचान रेखा देवी (45), कृष्णा देवी (70), सविता (36), रेखा (32) और ओजस (डेढ़ वर्ष) के रूप में की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हंडिया में घटित इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने को भी कहा है।


.jpg)







Leave A Comment