भारत 19 फरवरी से करेगा नौ दिवसीय ‘मिलन' नौसैनिक अभ्यास की मेजबानी
नयी दिल्ली . भारत 19 फरवरी से विशाखापत्तनम में नौ दिवसीय नौसैनिक अभ्यास की मेजबानी करेगा। इस अभ्यास में लाल सागर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं सहित अस्थिर भू-राजनीतिक माहौल की पृष्ठभूमि में 50 से अधिक नौसेनाओं के भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि 19 से 27 फरवरी तक विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले ‘मिलन' अभ्यास में भाग लेने वाले देशों में अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और मलेशिया की नौसेनाएं शामिल होंगी। ‘मिलन' एक द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास है, जो भारत की 'लुक ईस्ट' नीति के समान इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड की भागीदारी के साथ 1995 में शुरू हुआ था।








.jpg)

Leave A Comment