हैदराबाद में ‘दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र' का 12 फरवरी को उद्घाटन
हैदराबाद. पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सोमवार को संगीत नाटक अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र ‘दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र' का सोमवार को यहां उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के साथ ‘भारत कला मंडपम' सभागार की आधारशिला भी रखी जाएगी। किशन रेड्डी ने रविवार को कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि विश्वभर में प्रसिद्ध दक्षिण भारत की समृद्ध और विविध अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को संगीत नाटक अकादमी के इस दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से और मजबूत किया जाएगा।'' अकादमी की अबतक दक्षिण भारत में उपस्थिति नहीं थी।
कार्यक्रम के दौरान, हाल में पद्म पुरस्कारों से नवाजे गए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय सम्मानित करेगा।








.jpg)

Leave A Comment