ट्रक में आग लगने से चालक व सहायक जिंदा जले
फरीदाबाद (हरियाणा). फरीदाबाद जिले में डली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर मौजपुर टोल नाके से टकरा गया, जिसके बाद वाहन में आग लगने से चालक व सहायक जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जांच अधिकारी विनोद ने मंगलवार को बताया कि ट्रक में रोड़ी भरी हुई थी और यह पलवल की ओर से आ रहा था और इसे उत्तर प्रदेश के नोएडा जाना था। उन्होंने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब तीन बजे हुआ। उन्होंने बताया कि चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ओवरलोड होने के चलते ट्रक बेकाबू होकर टोल प्लाजा के नाके से टकरा गया, जिसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। विनोद ने बताया कि गाड़ी में सवार चालक व सहायक को उतरने का मौका नहीं मिला और वे घटना में जिंदा जल गए। उन्होंने बताया कि चालक और सहायक मेवात के रहने वाले थे और दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है तथा उनके आने के बाद ही मृतकों के नाम का पता चल पाएगा। विनोद ने कहा कि परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम होगा।








.jpg)

Leave A Comment