ब्रेकिंग न्यूज़

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए: मोदी
 
वास्को (गोवा) .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने हाल में अपने एक फैसले में कहा है कि ईवीएम ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत किया है।
 
मोदी ने दक्षिण गोवा में यहां एक चुनावी रैली में यह भी कहा कि गोवा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत कार्यान्वयन का एक मॉडल है। उन्होंने कहा कि गोवा उनके राजनीतिक जीवन में कुछ अहम घटनाओं का साक्षी रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘गोवा में ही मुझसे जुड़े सभी अहम घटनाक्रम हुए। मुझे प्रधानमंत्री बनाने का पार्टी (भाजपा) का निर्णय भी गोवा में ही लिया गया। मेरी तकदीर गोवा में लिखी गयी।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ईवीएम के बारे में झूठ बोला और लोगों को भड़काने की कोशिश की, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने अपने हालिया फैसले में कहा कि ईवीएम में कुछ भी गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने रुख के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी वे चुनाव हार जाते हैं तो वे ईवीएम पर ठीकरा फोड़ देते हैं। उन्होंने ईवीएम के बारे में संदेह पैदा करने की चेष्टा की है।'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कहा है कि ईवीएम अच्छी हैं और ईवीएम के माध्यम से कराए जाने वाले चुनाव अच्छे हैं और इसने लोकतंत्र को मजबूत किया है।'' मोदी ने लोगों से सवाल किया कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर ‘माफी मांगनी चाहिए कि नहीं।' उन्होंने कहा, ‘‘(लेकिन) वे माफी नहीं मांगेंगे। उनका घमंड सातवें आसमान पर है। वे मोदी को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि आम चुनाव के दो चरण बीत चुके हैं तथा जमीनी स्तर से मिले फीडबैक तथा मतदाताओं के उत्साह पर गौर करने से इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि यह ‘फिर एक बार मोदी सरकार' है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 का चुनाव विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें एक तरफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है और योजनाओं के शत प्रतिशत कार्यान्वयन में यकीन करता है, दूसरी तरफ ‘इंडिया' गठबंधन है जो अपने परिवारों की रक्षा के लिए स्वार्थी उद्देश्यों से काम करता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण है।'' उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देश में काफी कुछ हुआ है लेकिन वह खाली नहीं बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी आराम फरमाने और मजे करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। मोदी दिन-रात काम करता है। मोदी आपके सपने को जीता है। आपके सपने मोदी का संकल्प हैं।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस साल में इतना सबकुछ करने के बाद वह अपना काम जारी रखे हुए हैं क्योंकि यह तो महज ट्रेलर था और अब भी काफी कुछ किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘‘आप मोदी की गारंटी लिख लीजिए, अगले साल गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के घर बनाए जाएंगे।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को उन लोगों को ढूंढ़ना चाहिए जिनके पास अब तक अपना मकान नहीं है और उन्हें आश्वासन देना चाहिए कि चार जून के बाद उन्हें मकान मिलेगा। मोदी ने कहा, ‘‘गोवा भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का एक मॉडल है, जिसने किसानों, गरीबों, मछुआरों, महिलाओं को लाभ पहुंचाया है। मोदी आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जी रहा है।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा को देशभक्तों की भूमि, इसके भव्य मंदिरों और चर्च के लिए जाना जाता है।
 
मोदी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार देश में ओलंपिक आयोजित करेगी और वह गोवा को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में बदल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मछुआरों के लिए बीमा कवर बढ़ाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि ‘इंडिया' गठबंधन अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के कारण अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहता है और कांग्रेस 55 प्रतिशत विरासत कर लगाने की योजना बना रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस के साहबजादे लोगों की संपत्ति की जांच करने और इसे दूसरों को वितरित करने के लिए विदेश से एक एक्स-रे मशीन लाने वाले हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस का पसंदीदा वोट बैंक कौन है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english