भारत के इन 10 शहरों में पड़ रही सबसे ज्यादा गर्मी, देखें लिस्ट
नई दिल्ली। भीषण गर्मी की लहर देश के ज्यादातर हिस्सों को अपनी चपेट में लिए हुए है और रविवार 26 मई भी इससे अलग नहीं रहा। आइए, रविवार को भारत के 10 सबसे गर्म शहरों की लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं, क्योंकि राजस्थान, दिल्ली और आसपास के इलाकों में लू (हीटवेव) से लेकर भीषण लू (सीवर हीटवेव) जैसी परिस्थितियां बनी हुई रहीं।
-फलोदी – 49.8°C तापमान के साथ सबसे गर्म रहा।
-इसके बाद क्रमशः बाड़मेर (49°C), बीकानेर (48.6°C), जैसलमेर (48.5°C) का स्थान रहा।
-दिल्ली का मुंगेशपुर 48.3°C और नजफगढ़ 48.1°C तापमान के साथ तपता रहा।
-गंगानगर (47.8°C), चूरू और झांसी (दोनों 47.6°C) भीषण गर्मी की चपेट में रहे।
-फरीदकोट (47.4°C) और कोटा (47.1°C) भी काफी गर्म रहे।
-पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा।
-राजस्थान में तेज गर्मी के कारण रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को हीट स्ट्रोक से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि की, जबकि बूंदी शहर से एक और मौत की खबर आई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है। राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी बनी रहेगी।
पूर्वी राजस्थान में बुधवार से और पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार से कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग गर्मी के कारण होने वाली मौतों का ऑडिट कर रहा है, जैसा कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल में मानकों के अनुसार किया जाता है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment