प्रधानमंत्री मोदी ने कन्याकुमारी में ध्यान साधना पूरी की
कन्याकुमारी (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की अपनी ध्यान साधना पूरी की और कहा कि उन्हें एक दिव्य ऊर्जा का एहसास हुआ। ध्यान सत्र के समापन पर, सफेद वस्त्र पहने मोदी ने स्मारक के बगल में स्थित उस परिसर का दौरा किया, जहां तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा स्थित है और वहां एक विशाल माला चढ़ाई। वह नौका द्वारा प्रतिमा परिसर गये और बाद में वह तट पर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर अपनी ध्यान साधना पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखते हैं: भारत के सबसे दक्षिणी छोर कन्याकुमारी में ‘विवेकानंद रॉक मेमोरियल' में जाकर मुझे एक दिव्य ऊर्जा का एहसास हुआ है।'' मोदी ने कहा, ‘‘इस शिला स्मारक पर मेरी ध्यान साधना, मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षणों में से एक है। मैं, मां भारती के चरणों में बैठकर एक बार फिर अपना संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर क्षण, मेरे शरीर का हर कण, सदैव राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र की प्रगति और नागरिकों के कल्याण की कामना के साथ, मैं ‘मां भारती' को कोटि-कोटि नमन करता हूं।'' प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से तिरुवनंतपुरम पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए।








.jpg)

Leave A Comment