डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त
नयी दिल्ली .मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और इस बारे में कोई संदेह नहीं है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के नेताओं ने रविवार को निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया था कि चार जून को ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन' (ईवीएम) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किए जाएं। कुमार ने कहा, ‘‘नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं (नियम 54ए) कि डाक मतपत्रों की गिनती पहले शुरू होगी। देश के सभी केंद्रों पर यह पहले शुरू होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। आधे घंटे के बाद हम ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘कल अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा (मतगणना) के मामले में भी ऐसा हुआ। हम इसे क्यों नहीं बदल सकते, क्योंकि यह नियमों के अनुरूप है।'' कुमार ने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती और फिर ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती तथा अंत में ईवीएम नतीजों के साथ वीवीपीटी पर्चियों का मिलान जारी रहेगा।








.jpg)

Leave A Comment